पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के छात्र मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने पटना स्थित कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बिहार सरकार से अपील करता हूं कि उन सभी मजदूरों एवं छोटे स्तर के शिक्षण संस्थान में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं मजदूरों को लॉकडाउन के कारण खाने पीने की समस्या भी उत्पन्न हो गई है और रोजी रोटी के लिए वह तरस रहे हैं ऐसे में सरकार इन सभी शिक्षकों एवं मजदूरों को जो कि छोटे संस्थानों में काम कर रहे हैं उनको दैनिक भत्ता देने का कार्य करें और उनकी समस्याओं को देखते हुए सुविधा उपलब्ध करवाई जाए जिससे कि इस वैश्विक महामारी के दौर में भी उन्हें भूख से मरना ना पड़े।
साथ ही विकास बॉक्सर ने कहा कि आज हालत ऐसी स्थिति में है की शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले गरीब मजदूरों और कोचिंग संस्थान चला के अपना जीवन यापन करने वाले लोग भूखे पेट सो रहे हैं. इसलिए सरकार से आग्रह करता हूं कि वह अपनी राजनीति इस समय बंद करके इस समस्या का समाधान निकालें और जिस प्रकार मंदिर, मस्जिद एवं गुरुद्वारों को सोशाल डिस्टेंस मेंटेन का ख्याल रख कर खोलने का आदेश दिया गया है उसी प्रकार छोटे कोचिंग और शिक्षण संस्थान को भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख कर खोलने का आदेश दिया जाए जिससे कि उन लोगों का भी परिवार चल सके। उन्होने यह भी कहा की अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो 2 जुले के बाद वीआईपी के सारे कार्यकर्ता रोड पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे।
