पटना : पटना में बुधवार की रात पशुराम सेवा संघ सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की ओर से विप्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर और जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में बिहार चुनाव से उत्साहित ब्राह्मण महासभा ने बिहार के दो ब्राह्मण मंत्री संजय झा और आलोक रंजन झा सहित कई ब्राह्मण विधायकों को सम्मानित किया. ब्राह्मण महासभा की ओर से तमाम नेताओं और मंत्री को मिथिला पाग और मोमेंटो से सम्मानित किया गया.
वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ववलित कर किया गया. सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए एकता जरूरी है. वहीं सम्मान समारोह के बहाने ब्राह्मण समाज को एकजुटता दिखाने का काम हो रहा है जो सराहनीय पहल है. वहीं पूर्व मंत्री विनोद नरायन झा ने कहा कि चुनाव बाद ब्राह्मण एकता जरूरी है. इसलिए बैठक और सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी ब्राह्मण समाज के लोग हमसब का सम्मान कर रहे है.
संजय कुमार की रिपोर्ट