PATNA : कुढ़नी में 5 दिसंबर यानी कि कल उपचुनाव होना है. 3 दिसंबर को प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन था. प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकी. लेकिन, आखिरी दिन ही वीआईपी को बड़ा झटका मिल गया है. दरअसल, वीआईपी से बोचहां का चुनाव लड़ने वाली पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता देवी बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
वहीं, गीता देवी के बीजेपी में शामिल होने से वीआईपी को बड़ा झटका मिला है. बता दें कि, कल प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन रवि किशन भी पटना पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कुढ़नी में लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान के साथ रोड शो भी किया था. वहीं, रवि किशन की उपस्थिति में ही गीता देवी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
बता दें कि, कल कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में सबसे ज्यादा जोड़ तमाम राजनीतिक पार्टियों का था कि अपने वोटर का बिखराव रोक विपक्षी के वोटों की सेंध लगे. प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन नेताओं ने जमकर अपना दम-खम दिखाया और अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में जुटे रहे. वहीं, राजनीतिक पार्टियों की तमाम गतिविधियों को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा की जीत किसकी होती है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट