द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने आज कर्पूरी संकल्प महाअभियान यात्रा निकाला. जिसमें 70 मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं को पार्टी का झंडा लगाकर बोचहा उपचुनाव में प्रचार के लिए भेजा गया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता रैली निकलकर रवाना हुए.
इस मौके पर मुकेश सहनी ने हरी झंडी दिखाकर सभी मोटरसाइकिल सवार को रवाना करते हुए कहा कि यह सीट पहले से हमारी है और उस बार भी हमारी ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमे जनसंख्या के हिसाब से 35 प्रतिशत आरक्षण चाहिए. बता दें कि पूर्व मंत्री एवं अभिभावक रमई राम एवं उनकी पुत्री डॉ. गीता देवी ने विकासशील इंसान पार्टी का सदस्यता ग्रहण की. साथ ही मुकेश सहनी ने रमई राम की बेटी गीता देवी को बोचहा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट