द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव होने में फिलहाल कुछ वक्त है लेकिन सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गई है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के चीफ मुकेश सहनी ने मिशन 2020 की शुरूआत कर दी है.
बिहार विधानसभा में अपनी धाक जमाने के लिए मुकेश सहनी ने अपने ऑफिसियल पेज के माध्यम से पार्टी कार्यालय में डिजिटल रैल की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की विचारधारा, नीति और सिद्धांत और विजन के बारे में बताया.
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने अपनी रैली के दौरान सीएम नीतीश को जमकर सुनाया. मुकेश सहनी ने कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार को कर्ज में डुबो दिया है. वो 15 साल से बस गद्दी पर बैठे हैं. उनके पास ना तो कोई विजन है ना ही कोई नीति और सिद्धांत के साथ वो काम कर रहे हैं.
सीएम पर अटैक करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वो बार बार अलग अलग मंच से कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है लेकिन बिहार में जंगलराज है. आए दिन सूबे में लगातार रेप, मर्डर, डकैती जैसे वारदात में इजाफा हो रहा है.
अंशु झा की रिपोर्ट