हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के नृसिंह मंदिर के खपरियावा में गोकशी की सूचना के बाद सांप्रदायिक तनाव हो गया। दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक पक्ष के द्वारा जमकर पथराव किया गया। इसमें कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है। सांप्रदायिक तनाव की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। घटना में सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह घायल हो गए हैं। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में कर लिया है।