अनिश कुमार खगड़िया
खगड़िया के चित्रगुप्तनगर नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली पंचायत में दो पक्षों में जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई है जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज खगड़िया सदर अस्पताल में चल रहा है।जिसमें एक गंभीर रूप से घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों पक्षों को शांत कराने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा।फिलहाल पुलिस लोगों से पूछताछ के साथ मामले की जाँच में जुट गई है।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग नशीला पदार्थ की तस्करी करता है किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था।आज दोनों में पहले तू तू में में हुई वहीं बाद में हिंसक झड़प और मारपीट में बदल गई।बताया जाता है कि एक पक्ष के लगभग 40 से 50 की संख्या में बेख़ौफ़ लोगों ने गांव में प्रवेश कर अवैध हथियार चमकाते हुए फायरिंग किया। जिसके बाद दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी जिसमें दोनों पक्ष के लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए।