मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सीमराढी गांव में मछली चोरी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में सीमराढी और जोकी गांव के ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गया, जिसमें दोनों गावों के करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये हैं। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में सीमराढी गांव के ग्रामीणों ने एन०एच०-104 स्थित सीमराढी पुल को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। जाम स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने बताया की जोकी गांव स्थित राम जानकी मंदिर के महंथ शिव दयाल दास के नेतृत्व में लाठी, डंडे व हथियार से लैस होकर दर्जनों की संख्या में बदमाश सीमराढी गांव के मोतनाजा टोला जाकर मारपीट करते हुए दर्जनों दलित परिवार के घरों से कपड़े, जेबरात व नगद रुपये का लूटपाट की एवं कई घरों का एस्बेस्टस को तोड़फोड़ किया। लोगों ने बताया की तीन घरों में आग भी लगा दिया गया तथा पुलिस को पहुंचने से पहले सभी भाग निकले।
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट