पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर से हैवानियत देखने को मिली. जहां जक्कनपुर थाना क्षेत्र के गोरिया मठ में नालंदा की रहने वाली महिला के साथ गैंगरेप हुआ. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए जक्कनपुर के थानेदार कमलेश शर्मा ने बताया की पीड़ित महिला का अपने पति के साथ चल रही थी. हाल के दिनों में अपने पति के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद महिला घर छोड़कर बख्तियारपुर जाने के लिए निकल गई थी.
इसी दौरान पटना जंक्शन के एक होटल में पीड़ित महिला को कुछ युवकों से खाने के दौरान जान पहचान हुआ है. पीड़ित महिला ने इन युवकों के साथ रहने की इच्छा जाहिर की और इसी दौरान इन युवकों ने महिला के साथ अपने घर ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस मामले में जक्कनपुर थानेदार ने बताया है कि फिलहाल पिता का 164 का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं तीन युवक करबिगहिया के बताए गए हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट