बेगूसराय : जिले में लॉकडाउन के बावजूद भी सड़कों पर लोग घूमते नजर आने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने भी उस घूमने वाले व्यक्ति पर करा सख्ती बरती जा रही है. सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ कर उसे पहले लाठी-डंडे से पिटाई की. उसके बाद उस युवक को कान पकड़कर उठक बैठक कराने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
बताते चलें कि अब लॉकडाउन का अवधि तीन मई तक हो गया. इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. लगातार जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने-अपने घरों में रहे लॉकडाउन का पालन करें तभी जाकर इसे महामारी बीमारी से बच सकेंगे. इसके बावजूद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. सड़कों पर ऐसे ही घूमते नजर आ रहे हैं.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट