पटना : बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन हुए ‘नरसंहार’ पर विवाद जारी है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. जबकि सत्ताधारी दल के नेता ये दावा कर रहे हैं कि अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा. इसी क्रम में बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उनपर लगे रहे आरोपों पर भी सफाई दी है.
बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का मामला नहीं
उन्होंने कहा कि हरलाखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदपुर गांव में जो घटना घटी है, वो मर्माहत करने वाली है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. ये मेरे विधानसभा क्षेत्र का मामला नहीं है, ये हरलाखी विधानसभा क्षेत्र का मामला है. मेरा क्षेत्र बेनीपट्टी विधानसभा है. लेकिन फिर भी मैं यदि वहां होता तो मैं तत्काल वहां जाता और परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करता. उन्होंने कहा कि मैं अभी गंभीर संकट में फंसा हुआ हूं, मेरे दामाद गंभीर रूप से बीमार हैं और दिल्ली के निजी अस्पताल में उनका आइसीयू में इलाज चल रहा है. ऐसे में मैं नाती और नातिन को संभाल रहा हूं, इसलिए वहां नहीं जा पाया.
दोषियों को मिलनी चाहिए फांसी की सजा
मधुबनी कांड के दोषी को सजा मिलने के संबंध में उन्होंने कहा कि अपराधियों को फांसी की सजा मिलना आवश्यक है, ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना करने की जुर्रत ना करे और मैं साफ कहता हूं अपराधियों की कोई जाति नहीं होती, वो बस अपराधी होते हैं. मैं उनलोगों से संपर्क की बात सपनो में भी नहीं सोच सकता.
उन्होंने कहा कि मेरे 40 साल के राजनीतिक और सामाजिक जीवन में जो लोग मुझे जानते हैं, वो इस बात को समझते हैं कि मेरा इनलोगों से कभी कोई संपर्क नहीं रहा, इसलिए मैं उनलोगों से प्रार्थना करता हूँ कि जो लोग इसका राजनीतिकरण करना चाहते है वो ना करें, अपराधी को फांसी तक पहुंचाने के लिए जो भी करना है, वो करें. उन्होंने कहा कि मैं भी सजा के लिए जिस स्तर तक बात पहुंचानी है, पहुंचा रहा हूं, ताकि उन्हें फांसी तक पहुंचाया जा सके और इसमे सभी को लगने की जरूरत है ये राजनीति का समय नहीं है.
