बगहा : बिहार के बगहा में शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने मां जगदम्बे पूजा समिति द्वारा ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन कराया था. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, बगहा विधायक राम सिंह व लौरिया विधायक विनय बिहारी शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने रंगोत्सव पर गुलाल लगाकर सभी बंधुओं को प्रेम और सौहार्द के पर्व की बधाई दी.
इसी कार्यक्रम में बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध भी किया. इसी दौरान विधायक का बोल बिगड़ गया. उन्होंने कहा कि नीतीश राज में बिहार के विधायक हिजड़ा हो गए हैं. यह कहना है बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और लौरिया के बीजेपी विधायक विनय बिहारी का. कार्यक्रम में होली गीतों के साथ ही हंसी-ठिठोली का दौर चल रहा था. इसी दौरान पूर्व मंत्री ने एक होली गीत के माध्यम से यह बात कह दी. भोजपुरी में एक दोहा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि पद पक्षी आ क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, नीतीश कुमार के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल.
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यूपी चुनाव जीतना ही हमारे लिए होली की खुशी है. तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बाबा ने सबका ख्याल रखा है. मायावती अकेली थी तो उनको एक सीट और कांग्रेस के भाई-बहन को दो सीट दी है. विनय बिहारी भोजपुरी के चर्चित गायक और गीतकार रहे हैं. उन्होंने अपने पिता के कहने पर राजनीति में कदम रखा. वह बिहार सरकार में कला-संस्कृति मंत्री रह चुके हैं. वे एक बार हाफ पैंट पहनकर विधानसभा आने की वजह से चर्चा में आए थे. हाल ही में एक लड़की के गायब होने के मामले में भी उनका नाम आया था.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट