जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी की मौजूदगी में ग्रामीणों ने मां काली मंदिर में हाथ उठाकर कसम खायी. साथ ही सभी ने कांग्रेस का दामन थामा. बता दें कि उनको देखने एवं झलक पाने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे. विधायक को देखने के लिए अपार जनसैलाब उमड़ा हुआ था. जामताड़ा के पोसता ग्राम में अशोक मोदी के नेतृत्व में पूरे गांव ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली.
आपको बता दें कि जामताड़ा विधायक के विकासकार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया. अशोक मोदी और गोपाल दत्ता ने कहा कि भाजपा के बहकावे में आकर हम सब ने आपके खिलाफ काम किया. भाजपा को मदद किया गया लेकिन फिर भी आपने हम सबका विकास किया. आखिर हम सब में इंसानियत भी है हमारे आंखों में भी पानी है. इसको देखते हुए हम सब ने ग्रामवासियों के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया और मां काली के मंदिर में आशीर्वाद लेकर हम सब लोगों ने आज विकास पुरुष डॉ. इरफान अंसारी जी की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली.
इस अवसर पर पोस्ता ग्रामवासियों ने विधायक डॉ. इरफान अंसारी का गाजे-बाजे के साथ आधा किलोमीटर पैदल चलाकर भव्य स्वागत कराया. इस अवसर पर भारी संख्या में युवा, माताएं-बहने डॉ. इरफान अंसारी को देखने के लिए काफी देर से सड़क के किनारे इंतजार कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि हमें भाजपा नहीं बस इरफान अंसारी चाहिए. डॉ. इरफान सरल स्वभाव, विकास और विश्वास का एक नाम है. सबको लेकर चलना सभी धर्मों का सम्मान करना, गरीब की मदद करना, हर सुख-दुख में साथ खड़े रहना यह उनकी पहचान है और इसी को देखते हुए हम लोग विधायक इरफान अंसारी जी से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.
विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं जो देश को ठगने का काम किया, लोगों को गुमराह किया, उनकी बातों में आकर लोगों ने उनपर बहुत विश्वास किया लेकिन उन्हें गरीबों को कभी नहीं देखा, जनता की कभी सुध नहीं ली. सिर्फ़ बड़े-बड़े पूंजीपतियों का मोदी जी सहारा बने. लेकिन जिन गरीबों ने मोदी जी को वोट दिया उनका सहारा नहीं बने, उनका विश्वास नहीं जीता. कभी नोटबंदी कभी जीएसटी कभी धर्म के नाम पर कोई मंदिर के नाम पर कभी दाढ़ी तो कभी टिक्की तो कभी टोपी के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया.
उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं करूंगा आज अशोक मोदी पूरे गांव के साथ हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं निश्चित तौर पर एक गर्व की बात है. जिस विश्वास के साथ आप पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं उसपर खरा उतर कर दिखाऊंगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपका एक एक काम करूंगा. विकास की गंगा में बहाउंगा. मैं आपका हूं, विकास करने के लिए आया हूं. आज हमारे क्षेत्र में पदाधिकारी मनमानी नहीं कर सकता क्योंकि उस पर लगाम मैंने लगाया है. भाजपा के शासनकाल में पदाधिकारी जो तांडव मचाते थे आज मैंने लगाम लगाया है. आज आपका जिला, ब्लॉक, थाना सभी जगह हमने एक समान निर्देश दिए हैं और मैंने कहा है सबको लेकर चलो जनता है तभी जिला है तभी प्रखंड है तभी थाना है. इनकी विश्वास के साथ कोई खिलवाड़ करेगा मैं उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.
इस अवसर पर विधायक ने समस्त महिलाओं को कहा कि अगले हफ्ता में आऊंगा और यहां पर एक सरकारी कैंप लगाकर जनसुनवाई करूंगा और जिनका आवास, पेंशन, राशन कार्ड नहीं मिला है सबको पूरा करूंगा. इस अवसर पर ग्रामीण विधायक जी को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे थे जिस पर विधायक ने कहा कि आपकी जो उम्मीद है उस पर मैं खरा उतर के दिखाऊंगा. मेरे पिताजी फुरकान अंसारी आप सबको साथ लेकर चले लेकिन कुछ लोगों ने भाजपा की बातों में आकर मुझे आपसे दूर कर दिया था. आज उसका पर्दाफाश हो गया.
आज मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि आप सब ने मिलकर मां काली मंदिर के प्रांगण में हाथ उठाकर कसम खाकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. निश्चित तौर पर मेरा मनोबल और बड़ा है यह संकेत पूरे राज्य में जाएगा कि जहां एक ओर भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है वहीं दूसरी ओर इरफान अंसारी सबको लेकर चलने की राजनीति करते हैं. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अभय पांडे, विनोद क्षत्रिय ने सबको शपथ के साथ सदस्यता ग्रहण कराई. कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वालों में अशोक रक्षित, सुरेंद्र तूरी, मनिका मोदी, शंकर तुरी, किशोर मंडल, रामू दास, टेकलाल तुरी, भुनेश्वर तुरी, गोपाल रक्षित, मनोज दत्ता, लाला दास, प्रमोद रक्षित एवं सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण भाई-बहन हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट