गोपालगंज : जिले के कुचाइकोट प्रखंड के अहिरौली दुबौली पंचायत राज गांव नरहवांशुकल में बरसों से बंद पड़ी चनद्रीका डोम के घर के आगे का पुलिया जिस वजह से गांव में जलजमाव हो गया था. इससे पूरे ग्रामीण बड़ी समस्या से जूझ रहे थे. ग्रामीणों की समस्या देखकर जदयू विधायक अमरेंद्र पांड उर्फ पप्पू पांडे से रहा नहीं गया. विधायक पप्पू पांडे ने नाला बनवा कर पुलिया को साफ करवाया. ताकि पानी का निकासी हो सके जिससे ग्रामीणों की समस्या खत्म हो और सभी लोगों का आने जाने का रास्ता सुचारु रूप से चालू हो जाए.
अमरेंद्र पांडे ने कहा कि इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में सभी लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान भी रखा जा रहा है. ताकि जलजमाव से मच्छर और कीड़े मकोड़े पैदा होते हैं. इसी को नजर में रखकर नाला बनवाया गया और पुलिया साफ कराया गया. जिसे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ उठा. वहीं इस मौके पर मुन्ना चौबे, विकास दुबे, दुर्गेश मिश्रा, अनिल यादव, टनू यादव, मुन्ना साह और मकसूदन साह भी मौजूद थे. इस नेक काम के लिए जिले के ग्रामीणों ने विधायक अमरेंद्र पांडे को बधाई दी और ऐसे ही काम करने की सलाह दी. गांव के सभी ग्रामीण इस सहयता पर खूश नजर आए.