बालूमाथ प्रखण्ड में सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड कोलियरी में सोमवार को रामलाल अग्रवाल एंड कंपनी द्वारा जबरजस्ती हाईवा घुसाने का प्रयास करने का स्थानीय विरोध ग्रामीणों ने किया घटना की सूचना पर बालूमाथ पुलिस थाना प्रभारी राजेश मंडल दल बल के साथ कोलियरी पहुंचे जहां ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जमकर नारा लगाया ।लोग कह रहे थे पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है एवं इस लॉकडॉन का उल्लंघन करते हुए औऱ मौका का फायदा उठाते हुए आर एस अग्रवाल एंड कंपनी पुलिस प्रशासन के सहयोग से जबरन हाईवा एवं पोकलेन घुसा कर कार्य करना चाहती है ग्रामीणों ने बताया कि आज तक के इस कोलियरी में हाईवा कभी नहीं चला है ।क्योंकि यहां के भूस्वामियों को अभी तक जमीन के बदले नौकरी मुआवजा एवं पुनर्वास नीति के तहत कोई भी लाभ नहीं मिल पाया आर एस अग्रवाल कंपनी ओबी का कार्य लिया है जो खदान से ही कोयला को कर्सर कर सीधे बाहर ले जाएगा जिससे यहां के अधिकांश ट्रक ओनर बेरोजगार हो जाएंगे इधर आर एस अग्रवाल कंपनी के द्वारा जबरन वाहनों को घुसाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गया इधर घटना की सूचना मिलने पर लातेहार विधायक बैजनाथ राम ने बालूमाथ एसडीपीओ एवं पिकेट प्रभारी से बात कर ग्रामीणों के विरोध जबरन वाहन को नहीं घुसाने की बात कही है समाचार लिखे जाने तक लगभग 500 से ज्यादा ग्रामीण सोशल डिस्टेंस में रहते हुए आर एस अग्रवाल एंड कंपनी के वाहनों को कोलियरी परिसर में जाने से रोक रखा है ग्रामीणों द्वारा वाहनों को वापस ले जाने के लिए नारे लगा रहे थे .
प्रमेश पाण्डेय की रिपोर्ट