खगड़िया : न बैंड न बाजा न पंडित के मंत्रोच्चार फिर भी खायी साथ जीने मरने की कसमें. जी हां, खगड़िया में लॉकडाउन के बीच घर से भागे दो प्रेमी युगल की शादी ग्रामीणों ने मंदिर में संपन्न करा दी है. घटना परबत्ता थाना इलाके के परबत्ता पंचायत के करना गांव की है. जहां लॉकडाउन के बीच बजापते रेवेन्यू टिकट सटे कागजात, हस्ताक्षर और वर माला पहना कर दोनों ने शिव मंदिर के सामने साथ जीने मरने की कसमें खायी. वो भी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के बीच.
बताया जाता है कि पसराहा थाना इलाके के बन्देहरा गांव के अंकित कुमार को परबत्ता थाना इलाके के करना गांव के राधा कुमारी एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और ये शिलशिला पांच साल से चल रहा था. बीते 13 मई की रात में करीब 12 बजे दोनों को ग्रामीणों ने परबत्ता से पैदल आते देखा तो पकड़कर जब पूछताछ किया तो दोनों ने कहा कि वे दोनों शादी करना चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आत्महत्या कर लेंगे. फिर ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया की उपस्थिति में दोनों की शादी करा दी.
अनीश कुमार की रिपोर्ट