चंपारण तटबंध के आशाराम पटखौली के समीप में सुरंग से पानी निकलने से तटबंध टुटने के डर से गांव वासियों में खौफ पैदा हो गया है, लेकिन जल संसाधन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर बचाव कार्य के लिए नहीं पहुंचा है. मौके पर उपस्थित संवेदक ने बताया कि यहां बचाव कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में भरा हुआ बोरा नहीं है. ग्रामिणों ने बताया कि संवेदक और अभियंता मिलकर तटबंध को कटवाने में लगे हैं ताकि बचाव कार्य में लुट को अंजाम दिया जा सके. बचाव कार्य स्थल पर कार्यो का जायजा लेने गए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव एवं सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बांध बचाव कार्य में अभियंता और संवेदक जानबूझकर तटबंध तोड़वाने में लगे हैं