जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: देश में जारी लॉक डाउन टू के बीच गुरुवार को जिले के बलिया प्रखंड में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। इन ग्रामीणों का आरोप था कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शंभू कुमार महतो ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहे हैं। मौके पर उपभोक्ताओं में बलिया नगर पंचायत के मथुरापुर वार्ड के नरेश प्रसाद, पूजा देवी, राजकुमारी देवी, ललिता देवी, अनीता देवी, अड़हुल देवी, राजमणि देवी, जानकी देवी, राजन कुमार, अजय महतो उपस्थित थे।
बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद नीरज सिंह ने बताया कि यह गलत है। इस महामारी में भी लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर निशाना साधते हुए यह भी बताया कि अधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के मिलीभगत के कारण ही उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई भी ठोस कदम डीलर के विरुद्ध नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मथुरापुर के डीलर शंभू कुमार महतो, जिनका घर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में है और वह डीलर वार्ड नंबर एक के हैं। जबकि राशन एवं अन्य सामग्रियों की वितरण वार्ड नंबर आठ में करते हैं जो सरासर अधिकारी एवं डीलर की मिलीभगत को दर्शाता है
।