BANKA: बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राता के ग्राम खजाना में मुख्य सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे कभी भी बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुई है। वहीं क्षतिग्रस्त पुल निर्माण को लेकर रविवार को खजाना गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जल्द पुल निर्माण की मांग की है।
पुल निर्माण को लेकर खजाना गांव के प्रदर्शनकारी चंद्रशेखर मंडल, करण कुमार राय, वार्ड सदस्य जीझु दास ,पूर्व वार्ड सदस्य भोला दास, राजेश कुमार मंडल ,खीरों मंडल ,मिहिलाल मंडल, अमित कुमार मंडल ,चंद्र देव मंडल ,परशुराम मंडल, मोहम्मद सरफराज आलम, वार्ड सचिव गुलाम मुस्तफा, बाल्मीकि रविदास, रामविलास दास ,जलधर दास सहित दर्जनों लोगों में आक्रोश है ।
मामले की जानकारी देते हुए सभी ने बताया कि खजाना गांव के पास मुख्य सड़क पुल बरसात के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, एवं पुल का एक हिस्सा पानी में बह गया है। जिससे कभी भी बड़ी घटना घटने की संभावना बनी हुई है। आगे ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से लगभग 200 बीघा खेतों की सिंचाई होती है।
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। लेकिन ग्रामीणों की समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से खड़ौआ ,धुसरी, नरौन, चकमत ,करहरिया, पिपरा,कानीमोह सहित दर्जनों गांव के लोगों के सामने यातायात की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसे देखने वाला कोई नहीं|
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट