जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत के रंगैनियां गांव में सोमवार सुबह एक बजे के करीब ग्रामीणों के द्वारा 60 बोरा चावल लोडेड पिक अप वैन को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. ग्रामीण सह वार्ड सदस्य-7 राजेंद्र बिंद ने बताया कि कुमार अनिल डीलर के गोदाम से 60 बोरा चावल लोडेड पिक अप वैन रात के अंधेरे में ढुलाई कर रहा था. जब मुझे मालूम हुआ तो ग्रामीणों के सहयोग से सोमवार सुबह 01:00 बजे के करीब धर दबोचा गया.
इस दरमयान कुमार अनिल डीलर मेरा मोबाइल ले लिया और बहुत आरजू विनीत करने लगा. उत्तेजित होकर ग्रामीणों ने इस का पुरजोर विरोध किया. मीडिया प्रभारी के द्वारा इसकी सूचना एसडीपीओ रामपुकार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजकुमार को दिया गया है. घंटों बाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर एसआई नरेन्द्र सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध 60 बोरा चावल लोडेड पिक अप वैन को कब्जे में ले कर लक्ष्मीपुर थाना ले चले गए.
वहीं रंगैनियां निवासी छोटेलाल वेसरा ने बताया कि कुमार अनिल डीलर के गोदाम से 60 बोरा चावल लोडकर के पाड़ो निवासी मन्टू मंडल जिसे राइस मिल भी है. कालाबाजारी करने को ले जा रहा था कि हम सभी ग्रामीणों ने मिलकर पकड़ लिया और पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया. वहीं ग्रामीण सुरेन्द्र बिन्द ने बताया कि कुमार अनिल डीलर का यह कारनामा पहली बार नहीं है हरेक तीन महीने में एक माह का अनाज कालाबाजारी करता है. गरीब लाभुकों को घाटियां किस्म का चावल वितरण करता है और कालाबाजारी करने के लिए उत्तम किस्म का चावल बेचता है.
वहीं ग्रामीण इन्द्रदेव बिन्द, सेवक यादव बिन्द, मंगल वेसरा, अनुप यादव, बच्चू वेसरा, संजय यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कुमार अनिल डीलर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से बराबर कालाबाजारी करता था. अचानक इस वैश्विक महामारी में गरीबों का श्राप इसे लगा और आज रंगे हाथ पकड़ा भी गया. हमलोग जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से मांग करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो. संलिप्त पदाधिकारी एवं राइस मिल के मालिक मंन्टू मंडल पर उचित कानूनी कारवाई की जाए.
अमित कौशिक की रिपोर्ट