इस वक्त एक बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है। यहां मामले की जांच में पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है। मामला चोरौत थाना क्षेत्र के बसोत्रा गांव की है। बताया जाता है कि इलाके में एक मामले की तफ्तीश में पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा जिसके बाद लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में इस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवाले घायल हुए। सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही प्रशासन हड़कंप में आया और मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।