बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बीच अब पुलिस पर भी हमला होने लगा है. मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया है.खबर के मुताबिक मोतिहारी के पकड़ीदयाल के सिसहनी में पुलिस की गश्तीदल पर ग्रामीणों ने हमला किया है. इस हमले में महिला सिपाही समेत कई पुलिस जवान घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले शख्स को जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस से ही उलझ गया. फिर बात बढ़ने लगी और युवक का सपोर्ट करने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए और पुलिस को पीट डाला.इस वारदात के बाद पांच थानों की पुलिस के अवाला एसपी नवीन चंद्र झा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट