शेखपुरा : बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर गांव में चुनाव आयोग द्वारा बुथ नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने गांव में बैठक का आयोजन करके आगामी चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में ग्रामीण उपेंद्र पासवान, शिवबालक पासवान, आशा देवी, सरोज देवी और अशोक सिंह सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि पिछले कई बार से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में गांव से मतदान केंद्र हटाकर लगभग तीन किलोमीटर दूर पड़ोस के गांव नरसिंहपुर में कर दिया जाता है.
लगभग 1500 मतदाता वाले इस गांव से मतदान केंद्र दूर होने के कारण गांव के बुजुर्गों तथा महिलाओं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बहू बेटियों को एक गांव से दूसरे गांव मतदान करने के लिए भेजने पर काफी शर्म महसूस होती है. जो ठीक से चल फिर नहीं सकते उनके लिए मतदान के समय प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था भी नहीं किया जाता, जिससे वे अपना मतदान भी नहीं कर पाते.
ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद चंदन सिंह इस बार विधायक सुदर्शन कुमार तथा स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक को कई बार अवगत कराया गया लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता रहा. इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में दूसरे गांव जाकर वोट ना डालने का निर्णय लिया है. गांव में बूथ देने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी को भी सौंपा जाएगा.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट