कोलकाता : पश्चिम बंगाल और असम की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. कोलकाता असम और अरुणाचाल की सियासी बिसात और बंगाल की कला-संस्कृति और विरासत से लेकर आर्थिक तरक्की तक पर गहरी चर्चा होगी. गुरुवार को मंच पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व निनॉन्ग एरिंग, पूर्व चीफ जस्टिस और राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई हस्तियां पहुंचीं.
ओवैसी से हाथ मिला लें ममता तो भी हम ही जीतेंगे – विजयवर्गीय
बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम बंगाल में इतने मजबूत हैं कि हमें किसी AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. ममता बनर्जी ओवैसी से हाथ मिला लें तो भी हम ही जीतेंगे. विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे पास सीएम उम्मीदवार बहुत हैं. कोई भी बन सकता है. कौन बनेगा ये परिणामों के बाद तय होगा. सीपीआईएम और कांग्रेस के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति 51 परसेंट वोट पाने की है. 49 फीसदी वोट में किसे कितना वोट मिलता है इससे हमें कोई मतलब नहीं.
ममता सरकार तीन ‘टी’ पर काम कर रही – विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि ममता सरकार तीन ‘टी’ यानी तानाशाही, टोलाबाजी और तुष्टिकरण के आधार पर काम कर रही है. ममता बनर्जी के बीजेपी की वाशिंग मशीन वाली टिप्पणी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद के गिरेबान में देखना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति हमारे विचारधारा से प्रभावित होकर आता है तो उसका स्वागत है, लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि उसके ऊपर लगे आरोप हटा दिए जाएंगे. उनकी जांच होगी और दोषी पाए जाने पर सजा मिलेगी.
मेरी दिनेश त्रिवेदी से अच्छी मित्रता है
दिनेश त्रिवेदी पर विजयवर्गीय ने कहा कि सदन के इतिहास में पहली बार किसी सदस्य ने अपने पार्टी की हिंसा की आलोचना की है. वो अगर रिकॉर्ड पर ये बात कहते हैं तो इससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी के अंदर क्या चल रहा है. मेरी उनसे अच्छी मित्रता है. हालांकि, पार्टी से जुड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.