PATNA :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर में समाधान यात्रा पर जाने वाले है। इसको को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री जी आज आप उस मुंगेर प्रमंडल के जिला में अपनी कथित समाधान यात्रा के नाम पर जाएंगे। जो बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिन्हा जी का कर्मक्षेत्र रहा है। जरा ईमानदारी से समीक्षा कीजियेगा कि उस समय बिहार विकास के सभी मानकों पर कैसा था और आज कैसा है?
इतना ही नहीं अपने इस बयान को जारी रखते हुए बोला कि ,श्रीबाबू ने बिहार और बिहारियों को कैसी प्रतिष्ठा दिलाई थी। और आप बिहार को किस दौर में पहुंचा दिए हैं? एक बार अपनी आत्मा को टटोल कर इसकी भी समीक्षा कर लीजिएगा कि आपकी कुर्सी की लोलुप्ता में आज बिहार का विकास,सुशासन व सामाजिक शांति का माहौल किस गर्त में चला गया है. फिलहाल थोड़ी देर में आज मुख्यमंत्री मुंगेर पहुंचे गए. जिसको लेकर प्रशासन की कड़ी पाबंदी की गई है .
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट