PATNA : कर्नाटक चुनाव के नतीजे को लेकर सियासत गर्म है। एक तरह बाबा बागेश्वर के आने से तो दूसरी तरह कॉंग्रेस का कर्नाटक के जीत चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी का बयान सामने आ रहा है। बता दें कि कर्नाटक चुनाव को लेकर विजय चौधरी ने कहा कर्नाटक चुनाव के नतीजे जैसे आ रहे हैं। उससे दो-तीन बातें बिल्कुल स्पष्ट हैं, भाजपा का जो भ्रष्ट प्रशासन कर्नाटक में चल रहा था। उससे कर्नाटक के लोग तो नाराज थे।
इसके अलावा भी कर्नाटक नतीजों के कई निहर्थार्थ है, अब आने वाले समय में धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है। साथ ही पूरे देश में देखा है कि कोई दूसरा नहीं प्रधानमंत्री खुद जिस ढंग से अपने चुनावी सभाओं में बजरंगबली के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत करते थे। यह खास मकसद से भगवान के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश होती थी। लगता है भगवान भी या हनुमान जी भी अपने नाम का राजनीति में दुरुपयोग होते देख उन्होंने भी भाजपा को शापित कर दिया इसीलिए तो इतने खराब नतीजे आ रहे हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट