द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में पंचायत वार्ड सचिवों का आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय के बाहर सुबह से ही लगातार जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार वह अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन 12-13 दिनों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में वार्ड सचिव के लोग पहुंचे हुए हैं. सभी लोग सीएम नीतीश कुमार और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि वार्ड सचिव शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट