द एचडी न्यूज डेस्क : निगरानी विभाग की बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई जारी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी जारी है. रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के पटना आवास खोजा इमली, बेउर के विष्णुपुरी और मोतिहारी में एक साथ छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में रुपए और जेवरात मिले हैं. बृज बिहारी शरण मोतिहारी में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात हैं.
आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने फुलवारीशरीफ में छापेमारी करने पहुंची. ये छापेमारी फुलवारीशरीफ के आनंदमयी कॉलोनी में चल रही है. दरअसल, आर्थिक अपराधी इकाई की टीम ने मोतिहारी में पदस्थापित रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के यहां आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी करने पहुंची है. बृज बिहारी शरण मूल रुप से गया के रहने वाले हैं. शरण के अन्य ठिकानो में एक साथ छापेमारी चल रही है. स्थानीय लोगों की माने तो बृज बिहारी के इस आलीशान मकान अभी भी निर्माणाधीन ही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट