PATNA : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी की मुहिम लगातार जारी है। लगातार एक के बाद एक भ्रष्ट अधिकारी पकड़े जा रहे हैं और उनसे करोड़ो की रिकवरी की जा रही है. इसी क्रम में भ्रष्ट अधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़ गया जब निगरानी ब्यूरो ने भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी स्थित हरिंदर विला के निजी कार्यालय में दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।
दरअसल, शक होने पर उसी अपार्टमेंट में उनके फ्लैट संख्या 204 में रेड की गई, जिसमें 1 करोड़ से भी अधिक की राशि बरामद की गई है। कार्यपालक अभियंता के ठिकानों से करीब 2 लाख नकद मिले हैं। नोट गिनने की मशीन के लिए मंगाया गया है. बता दें कि, निगरानी ब्यूरो ने राजधानी में भवन निर्माण विभाग सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को 2 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। निगरानी ब्यूरो ने जाल बिछाया और गर्दनीबाग स्थित घर से 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया।
भ्रष्ट अभियंता ने ठेकेदार से 6 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। लेकिन, सौदा 2 लाख में तय हुआ। निगरानी ब्यूरो ने सत्यापन के बाद उस भ्रष्ट अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी ब्यूरो ने भवन निर्माण विभाग के सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास की तलाशी ली। जिसमे भारी मात्रा में रुपए और सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. निगरानी विभाग की 12 सदस्य टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट