PATNA : विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही जोरदार हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष ने सदन में जहरीली शराब से हुई मौत के अलावे अन्य मुद्दों को रखा जिसके बाद खूब हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
इस दौरान बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और कई विधायक बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा गुस्से से आग बबूला दिखे. मीडियकर्मियों के सामने उन्होंने कहा कि, बिहार में गुंडाराज का शासन आ गया है, अराजकता हो गई है. पासी समाज समाज को जेल भेजा जा रहा है. 20,000 से ज्यादा कैदी जेल के अंदर हो चुके हैं. सरकार के कारण जेल के अंदर एक नया गैंग तैयार हो गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वे कानून की बात करते हैं लेकिन, बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो चुका है. आपका तंत्र फेल है. ऐसे हम शीतकालीन कालीन सत्र चलने नहीं देंगे. इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने शराबबंदी को लेकर भी सरकार को जमकर सुनाया. बता दें कि, शराबबंदी को लेकर ही सदन में हंगामा हुआ. इसके साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुस्से से आग बबूला दिखे.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट