Patna: राजधानी पटना में नई शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ और 10 लाख रोजगार को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को विधानसभा मार्च निकाला। गांधी मैदान से लेकर डाकबंगला चौराहे होते बीजेपी विधानसभा मार्च करने जा रही थी। बीजेपी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं के डाकबंगला चौराहा पहुंचते ही पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तीतर-बीतर कर दिया है। कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के सिर भी फूटने की खबर है।