PATNA: ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने अपने मांगो को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के घर का घेराव किया. इस दौरान अस्थाई करण और मानदेय राशि बढ़ाने को लेकर जमकर नारेबाजी की गयी.भारी संख्या में पहुंचे लोगो ने लगातार इंकलाब, भारत माता की जय के जयकारे लगाए और अपनी मांगो पर मुहर लगाने को कहा.
दरअसल ग्राम रक्षा दल – सह – पुलिस मित्र के सदस्य , मधुवनी , समस्तीपुर एवं अन्य जिविगत कई वर्षों से धानाध्यक्ष निर्देशानुसार संध्या प्रहरी , रात्रि प्रहरी पंचायत क्षेत्र में पढ़ने वाले मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित विद्यालय में स्कूल प्रहरी से लेकर राष्ट्रीय त्योहर के मौके पर शांति व्यवस्था बनाने में प्रशासन विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान करते हैं. साथ ही साथ आपदा स्थिति जैसे – कोरोना , भूकम्प , बाढ़ , अभि जैसी घटनाओं में सहयोग प्रदान कर राष्ट्र हित का कार्य करते हैं. विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव से लेकर मानव श्रृंखला जैसे कार्यों में भी सहयोग प्रदान करते हैं ।
इस कार्य के एवज में कुछ जिलों में जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से लाठी , टार्च व अन्य सामग्री प्रदान किया जाता है, लेकिन इसके सिवा उनलोगो को कुछ भी नहीं मिलता है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। ड्यूटी के दौरान कमान पत्र साप्ताहिक व दैनिक उपस्थिति भी दर्ज कराई जाती है लेकिन उन्हें अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित रखा जाता है। जिसके कारण वह समाज के बीच मजाक बनकर रह गए हैं. कहने को तो सरकार के द्वारा दिया हुआ लाठी , टार्च , वर्दी सब है लेकिन अस्थाई करण के बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वहीं बिहार राज्य के अलावा राजस्थान , मध्य प्रदेश , उड़िसा जैसे राज्यों में रक्षक दल बनकर कार्य करने वाले सदस्यों को मानदेय एवं दैनिक भत्ता प्रदान की जाती है। इसलिए आज ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने मानदेय व वेतन, स्कूल प्रहरी या ग्रामीण पुलिस की नियुक्ति और जीवन सुरक्षा एवं अन्य राज्य की तरह अन्य सुविधा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया और अपनी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा.
-अनामिका की रिपोर्ट