BANKA : इस वक्त की बड़ी खबर बांका से आ रही है। जहां बांका में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रिटायर्ड होमगार्ड पीड़ित परिजन से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें वीडियो में पुलिस पदाधिकारी के नाम पर पीड़ित को डरा धमका कर रिश्वत की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो एक माह पुराना है।
वहीं होमगार्ड जवान से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ितों का कोई रिश्वत का पैसा नहीं लिया है। साथ ही मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने बताया कि रिश्वत लेने के समय होमगार्ड फुल्लीडुमर थाना में पदस्थापित था। इसके 6 दिन बाद रिटायर हुआ है। जानकारी के अनुसार बांका के फुल्लीडुमर थाना के थाना के रिटायर होमगार्ड जवान कंपनी यादव द्वारा थाना क्षेत्र के नौगांय गांव के एक पीड़ित से रिश्वत के रूप में रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है|
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नौगांय गांव निवासी सुनील पंडित एवं उनकी पत्नी पूनम देवी ने बताया कि 18 मार्च 2023 को उनके पड़ोसी द्वारा जमीन विवाद में उसके साथ मारपीट की गई थी| जिसको लेकर पीड़ित सुनील पंडित अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ फुल्लीडुमर थाने पहुंचकर अपने पड़ोसी के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया।
आगे पीड़ित ने बताया कि आवेदन देने पर फुल्लीडुमर थाना के होमगार्ड जवान कंपनी यादव थाना के पुलिस पदाधिकारी के नाम पर पीड़ित को डरा धमका कर रिश्वत की मांग की गई। राशि नहीं देने पर पुलिस ने बेवजह परेशान कर पीड़ित को दिनभर पुलिस कस्टडी में रखा गया।आगे पीड़ित सुनील ने कहा कि किसी तरह व्यवस्था कर ₹6000 रिश्वत के तौर पर थाना गेट के पास होमगार्ड जवान कंपनी यादव को दिया गया | राशि देने के बाद उसे पुलिस कस्टडी से छोड़ा गया।
वहीं रिश्वत लेने का पीड़ित द्वारा वीडियो भी बनाया गया है | हालांकि the hd news इसकी पुष्टि नहीं करता है। वहीं दिए गए आवेदन पर पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित ने एसपी बांका एवं डीआईजी भागलपुर को आवेदन देकर जांच कर दोषी पर कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में होमगार्ड जवान कंपनी यादव ने बताया कि मेरे द्वारा कोई रिश्वत की पैसा नहीं ली गई है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट