द एचडी न्यूज डेस्क : जहानाबाद जिला के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सतीश कुमार दास का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक द्वारा देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है. लगभग तीन मिनट के इस वीडियो में सतीश दास द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के बारे में टिप्पणी करते हुए साफ देखा और सुना जा सकता है. लेकिन वीडियो में देखा जा रहा कि कुछ लोगो के बीच मे माइक से भाषण देते हुए मखदुमपुर विधायक के आस पास इकट्ठा भीड़ देखने से यह लगता है कि यह वीडियो पुराना है.
वहीं मखदुमपुर विधायक संतीश कुमार दास में वीडियो से साथ छेड़छाड़ और चार साल पुराना बताया. उसे आज का बताकर बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि यह वीडियो उस वक़्त का है जब हम एक्टिविस्ट के रूप में समाज में छुआछूत निवारण मोर्चा और अम्बेडकर संघर्ष मोर्चा के तहत गाँव मे घूम घूम कर लोगों को जागृत करने का काम करते थे. हालांकि विधायक लिंग पूजा और होलिका दहन को लेकर वायरल वीडियो में कही बातों का समर्थन करते दिखे. विधायक संतीश दास ने कहा कि अबतक समाज मे कमजोर वर्ग की महिलाओं का ही होता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट