आनंद बिहारी सिंह
सीतामढ़ी कोरोना महामारी का खतरा बिहार में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सूबे में कोरोना वायरस के 60 मामले पाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने स्तर से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए हरसंभव फैसले ले रहे हैं लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता लॉकडाउन के बीच मस्त हैं। जेडीयू के युवा नेता लॉकडाउन के बीच शराब पार्टी कर रहे हैं। जी हां, युवा जेडीयू के नेताओं का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यही हकीकत दिख रही है।

दरअसल युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव का उनके साथियों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो कब और कहां बनाया गया इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है लेकिन वायरल वीडियो को लेकर क्या चर्चा है कि लौटा उनके बीच युवा जेडीयू के नेता मस्ती के मूड में पार्टी कर रहे हैं। जदयू नेता सीतामढ़ी जिले डुमरा थाना क्षेत्र का कैलाशपुरी में रहता है
