पटना ब्यूरो
मुजफ्फरपुर: जिले में डायन का आरोप लगाकर तीन महिलाओं के बाल काटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरमा गांव की बताई गई है।
दरअसल जिले में सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाओं को डायन का आरोप लगाकर बाल मुंडन कराये जाने का दिखाया जा रहा है और उसके बाद गांव में घुमाया जा रहा है। इधर वीडियो के वायरल होने के बाद प्रलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि यह एक अपराध है। इसके लिए अलग से कानून भी है। इस मामले पर प्रशासन कड़ी करवाई करेगा ।