सहरसा : शादी समारोह में हथियार का प्रदर्शन करना युवकों का शौक बनता जा रहा है. हथियार के साथ नए उम्र के युवकों का फोटो और वीडियो वायरल होना आम बात सी हो गई है. कई दफा पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है लेकिन इसका कुछ खासा असर नए उम्र के युवकों पर नहीं पड़ता है. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से है. जहां सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के कोपरिया पंचायत अंतर्गत सतवेर गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान एक नवयुवक हथियार का प्रदर्शन करते दिख रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह वायरस वीडियो कुछ महीना पुराना है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पूर्व गांव में एक शादी समारोह आयोजित थी. जिसमें रविंद्र यादव नामक युवक भोजपुरी गाने पर चल रहे डांस के बीच हथियार लहराने लगा, जो वीडियो में भी साफतौर पर देखा जा सकता है. युवक बेखौफ होकर हथियार का प्रदर्शन कर रहा है. वहीं बज रहे भोजपुरी गाने पर ठुमका भी लगा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि द एचडी न्यूज नहीं करता है. इधर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस पड़ताल में जुट गई है.