द एचडी न्यूज डेस्क : सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान के अंतर्गत बाल बाड़ी केंद्र की ओर से बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाता है. बिहार के सभी जिलों में बालबाड़ी खोला जा रहा है. संस्थान द्वारा बाल बाड़ी केंद्र खोलकर शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए मुफ्त में शिक्षा देने का काम कर रही है. संस्थान की योजना पूरे देश में बाल बाड़ी केंद्र खोलने की है. इस संस्था में बहुत लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं.
आपको बता दें कि इस संस्था के सचिव उमेश शर्मा ने नए साल को लेकर इस संस्था से जुड़े सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी है. साथ ही सचिव उमेश शर्मा ने एक वीडियो भी लॉन्च किया है. जिसका टाइटल है ‘पापा कहते हैं बाड़ा नाम करेगा’. इसमें सचिव उमेश शर्मा इस गाने के थीम पर नाचते हुए भी दिख रहे हैं. उनका कहना है कि यह गाना मुझे बेहद पसंद है और दिल का करीब भी है. ये जो वीडियो सॉंग का टाइटल है, फिल्म कयामत से कयामत तक का है. यह गाना अपने जमाने में सुपर डूपर हिट हुआ था. उमेश शर्मा का गाना यूट्यूब पर अपलोड हो चुका है.
दरअसल, संस्था के सचिव अपने बाल बाड़ी केंद्र में दिन रात मेहनत करते है. वैसे तो वह जमुई जिले के रहने वाले हैं. उनकी संस्था बढ़-चढ़कर बच्चों को शिक्षा देती है. देखा जाए तो इसमें गरीब तबके के बच्चे काफी दिलचस्पी भी दिखाते हैं. यह संस्था बहुत कम दिनों में ही बहुत नाम कमा चुकी है.