पटना: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कई शिकायतों को लेकर लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि जो भी शिकायतकर्ता हैं वो सचिवालय के वेबसाइट पर जाकर पंजीकृत करा लें उसके बाद जनता दरबार में शिकायत ले के पहुंचे लेकिन आज भी ऐसा ही हुआ मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कई लोग शिकायत लेकर भाड़ी जनसंख्या में पहुंचे लेकिन पंजीकृत नहीं होने पर लोगों को शिकायत लेकर वापस जाना पड़ा.
वहीं एक ऐसा मामला मुजफ्फरपुर से आया जहां मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत एक मासूम बच्ची की अपहरण कर लिया जाता. जिसके परिवार वाले कई आला अधिकारियों के दरवाजे खटखटाया लेकिन उनके समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. पुत्री के पिता राजेंद्र साह ने कहा कि पड़ोस के ही एक युवक ने पिछले फरवरी में ही अपहरण कर लिया था लेकिन अब तक उस 5 वर्षीय मासूम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
लड़की के पिता सभी वरिष्ठ अधिकारियों के पास अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं ,लेकिन उनकी शिकायत पर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है. सबसे बड़ी बात है कि अपहरणकर्ताओं का नाम और पता बताने के बावजूद भी अब तक पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं की है और मासूम खुशी के माता-पिता और तीन छोटे भाई दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं ताकि उनकी मासूम बेटी और बहन की बरामदगी हो सके . थक-हार कर राजन साह अपने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री से इसपर कारवाई की उम्मीद लगा मुख्यमंत्री सचिवालय के बाहर ही धरना पर बैठ गए हैं.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट