द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय चार देशरत्न मार्ग पहुंचकर आज फिर जनता दरबार लगा रहे हैं. बिहार के हर जिले से कई फरियादी सुबह से ही पहुंचकर लाइन में खड़े हैं. सभी फरियादियों का एक ही मांग है कि जल्द से जल्द हमारी फरियाद नीतीश कुमार सुन लें. इस बीच एक पीड़ित परिवार मुजफ्फरपुर से पहुंचे हैं. कई ऐसे फरियादी है जिनके रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है.
वैसे ही एक पीड़ित परिवार अपनी बच्ची की गुमशुदगी को लेकर आज जनता दरबार पहुंचा है. मुजफ्फरपुर के लक्ष्मी नगर चौक के रहने वाले खुशबू नाम की बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. पिछले आठ महीने से बच्ची गायब है लेकिन अभी तक प्रशासन उसे ढूढ़ नहीं पायी है. परिवारवालों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते आज मेरी बच्ची मेरे पास नहीं है.
परिवारवालों का कहना है कि बच्ची को लेकर कई बार आला अधिकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई उस पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई. बच्ची पांच साल की बताई जा रही है. पूरा परिवार आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाहर अनशन पर बैठा हुआ है. वहीं पिता राजन शाह का कहना है कि अगर प्रशासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं कराती है तबतक हमलोग यहां पर अनशन पर बैठे रहेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट