KISANGANJ: अपराधियों से सांठगांठ और भ्रष्टाचार मामले में पूर्णिया एसपी और गया एसपी पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई। दोनों जिलों के एसपी पर कानूनी शिकंजा भी कसा गया। बिहार में कानून का राज रहे इसके लिए सरकार हर संभव प्रय़ास कर रही है, जो बयानों के जरिए मीडिया को बताया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों किशनगंज के एक थाने के पुलिस कर्मी और जमीन कारोबारी जाकी अनवर के बीच की बातचीत वायरल हो रही है।
वायरल आडियो की पुष्टि द एच डी न्यूज नहीं करता। न ही इस ऑडियो का दावा हम कर रहे हैं। लेकिन बातचीत के अंश के मुताबिक यह प्रतीत होता है कि किशनगंज जिले के टाउन थाना की पुलिस और जमीन कारोबारी के बीच एसपी को खुदा मानने, उन्हे खुश करने के लिए नजराना और धन उगाही के रास्ते बताए जाते हैं। इस मामले पर पीड़ित पक्ष ने अपने क्षेत्र के राजद विधायक मो. अंजार नईमी से न्याज की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार की माने तो जमीन कारोबारी जाकी अनवर को एसपी के चेंबर में ऱखा जाता है। मच्छर काटने पर मॉरटिन क्वाईल जलाकर ऱखा जाता है।
दिनभर पुलिस की कस्टडी में शहर के कई जगहों पर घूमाया जाता है जिसका सीसीटीवी फूटेज आधार बाताया गया। जिसे देखकर राजद विधायक मो अंजार एसपी से फोन पर बातचीत करते है। बातचीत में किशनगंज एसपी डा इनामुल हक मेगनू विधायक को आश्वस्थ करते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है। किसी केस के सिलसिले में उसे बुलाया गया था।
जमीन कारोबारी जाकी से पूछताछ के दौरान उसके परिवार के लोग भी थे। जिसे शाम तक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। कैद कर चेंबर में रखने की बात सरासर गलत है। एस पी किशनगंज डा इनामुल हक मेगनु यह भी बताते हैं कि जमीन कारोबारी जाकी अनवर ठग है। वह गलत बयानी कर रहा है। ये आडियो भी वायरल हो रहा है। सूत्रों की माने तो बिहार के वरीय अधिकारियों तक यह आडियों जांच के दायरे में है लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है।
वायरल ऑडियों से संबंधित कई सवाल उठ रहे हैं-
पुलिस अधिकारी, टाउन थाना, आईओ, किशनगंज और जमीन कारोबारी जाकी के बातचीत में वो डाक्टर कौन है जिसकी पहुंच भारत सरकार तक कई मंत्रियों के साथ है। किस जमीन की बात की जा रही है। जमीन की खरीद बिक्री में केस किया गया है तो जाकी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। एसपी को खुदा मानकर खुश करने के लिए नजाराना देने की बात क्यों की जा रही है। रूपयों के लेन देने का मामला क्या है। कौन सच बोल रहा कौन झूठ बोल रहा है।
किशनगंज संवाददाता की रिपोर्ट