PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रूपसपुर थाने में पीड़ित महिला अधिवक्ता पहुंच गई और और वह अब अपना बयान दर्ज कराएगी. दरअसल, आईएएस और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ बयान दर्ज कराया जायेगा. पीड़ित महिला अधिवक्ता ने दोनों पर रेप को लेकर गंभीर आरोप लगाया है और इस मामले में अब बयान दर्ज होगा.
महिला अधिवक्ता ने कहा कि, मुझे जान का खतरा है. मैं कोर्ट से गुहार लगाने आई हूं कि मुझे सुरक्षा प्रदान किया जाए. मैं इलाहाबाद से आती हूं और मेरी जान का खतरा है. बता दें कि, बयान दर्ज होने के बाद मेडिकल जांच होगी. उसके बाद नन लेबल वारंट जारी कर राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस को 20 साल की सजा हो सकती है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट