ENTERTAINMENT: फ़िल्मी जगत में आए दिन कुछ नया होता रहता हैं.कभी किसी स्टार की फिल्म रिलीज़ होती है तो कभी कोई किसी बात को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है. दरअसल बॉलीवुड के चहेते कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को सोशल मीडिया पर एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली हैं. जिसे लेकर विक्की ने शक्ति वरत्ते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
बता दे ,कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. पिछले कई दिनों से कपल को सोशल मीडिया पर अंजान शख्स धमकी दे रहा था. जिसके बाद विक्की कौशल ने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि, विक्की कौशल की शिकायत पर सांताक्रूज पीएस में धारा 506 (2), 354 (डी) आईपीसी आर / डब्ल्यू धारा 67 आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने शिकायत की कि एक अज्ञात व्यक्ति इंस्टाग्राम पर धमकी भरे मैसेज पोस्ट कर धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आरोपी उनकी पत्नी का पीछा भी कर रहा है और उसे धमका रहा है. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है. अभी तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट