ENTERTAINMENT: फ़िल्मी जगत में आई दिन कुछ नया धमका होता रहता हैं .हाल ही मैं बॉलीवुड के चहेते कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिल रही थी.जिसपर शक्ति दिखते हुए विक्की ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से एक अंजान शख्स सोशल मीडिया पर कपल को धमकी दे रहा था. जिसके बाद अब खबरें हैं कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे.
एक्ट्रेस का था बड़ा फैन,पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंजान शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद . मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं . इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने विक्की और कटरीना के बहुत बड़े फैन ,मनविंदर सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल मनविंदर सिंह एक्ट्रेस का बहुत बड़ा फैन था और उससे शादी करना चाहता था. इसी वजह से पिछले कुछ महीनों से वह उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार परेशान कर रहे था.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट