PATNA – राजधानी पटना में छिनतई के मलमल थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक छिनतई का मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला है जहां एकमैला से शातिरों ने चेन और कान की बाली झपट ली। दरअसल महिला शॉपिंग कर अपने घर लौट रही थी इसी दौरान उसके साथ ये हादसा हुआ। घटना की शिकार हुई महिला का नाम नीतू जायसवाल है जो रोड नंबर 20 की रहने वाली हैं।
नीतू के लिखित बयान पर राजीव नगर थाना में दो अज्ञात साइबर शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नीतू ने बताय कि वह शॉपिंग कर लौट रही थी। जब वो राजीव नगर रोड नंबर 17 के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो शातिरों ने चेन और कान की बाली झपट ली और फरार हो गए। वही पीड़ित महिला के पति त्रिलोकी जायसवाल ने बताया कि वे लोग मूलरूप से मोतिहारी के रहने वाले हैं। शिवपुरी में उनका कपडा का दुकान है। उन्होंने बताया कि पूरी घटना पास के ज्वेलरी हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो शातिरों ने रोड नंबर 17 के पास नीतू जायसवाल को रोक लिया। दोनों ने नीतू से एक डॉक्टर का पता पूछा। इसके बाद एक शातिर ने नीतू जायसवाल से कहा कि आजकल चेन स्नेचिंग बहुत हो रही है। आप गले का चेन और कान की बाली पर्स में रख लीजिए। नीतू ने दोनों के सामने ही गले का चेन और कान की बाली पर्स में रखी और आगे बढ़ने लगी। नीतू थोड़ा ही आगे बढ़ी थीं कि बाइक सवार शातिर उनके पास दुबारा आए और हैंड पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में कान की बाली और गले के चेन के अलावा एक मोबाइल भी था। वही पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को धार दबोचा जायगा।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट