मोतिहारी : भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू रविवार को मोतिहारी के पिपराकोठी स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में पहुंचे. इस दौरान यहां उपराष्ट्रपति ने 100 करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ किया है. इसके पहले यहां पहुंचने पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया. उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.
इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी भाग लिया. बिहार सरकार के गन्ना व विधि मंत्री प्रमोद कुमार, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एमवेंकैया नायडू ने विभिन्न योजनाओं से निर्मित पांच भवनों का उद्घाटन किया. इन योजनाओं को पूरा करने में लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट