द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से वीभा देवी को विधायक प्रतिनिधि बनाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की राजद नेत्री विभा देवी को विधायक प्रतिनिधि का नियुक्ति पत्र दिया. इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई.
तेजप्रताप ने आगे कहा कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान की रहने वाली राजद नेत्री विभा देवी को अपने विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करता हूं. आशा करता हूं कि विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त विभा देवी जनता के प्रति अपनी कर्त्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करेंगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट