हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग के बाजार समिति प्रांगण में बरकठ्ठा क्षेत्र के मतगणना के बाद जीते प्रत्याशियों ने जश्न में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जिसका वीडियो क्षेत्र में आग की तरह वायरल हो रहा है. बताया जाता है की हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिलाडीह पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया व पंसस के विरुद्ध देश विरोधी नारे लगाने को लेकर विहिप ने आपत्ति जताते हुए बरकट्ठा विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गोरहर थाना में आवेदन दिया. जिसमें लिखा गया कि पंचायत चुनाव जीतने के बाद शिलाडीह मुखिया मो. निजाम व पंसस अमृना बीबी के सामने समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इस बात को लेकर दो दिन से बरकट्ठा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल होने लगा. देश विरोधी नारे लगाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मुखिया मो. निजाम अंसारी, पंसस अमृना बीबी व मो. शमीम के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक करवाई की जाय. उन्होंने बताया की इस पूरे मामले से क्षेत्र के लोगों में अक्रोश व्याप्त है. हिंदुस्तान में रह कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं जो की काफी गलत है. हम प्रशासन से मांग करते हैं की जल्द से जल्द कारवाई की जाए नहीं तो क्षेत्र के लोग आंदोलन पर उतारू होंगे. वहीं मुखिया निजाम अंसारी व समीम अंसारी ने बताया कि यह आरोप निराधार है. जीत की खुशी में नारेबाजी लगी है. परंतु देश विरोधी नारे नहीं लगाया गया है. उन्होंने इस पूरे वायरल वीडियो को गलत बताया है इसे सिरे से खारिज कर दिया.
वहीं गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी के अनुसार मामले को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई कि जाएगी. बताया गया की बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के लिए नव-निर्वाचित अमीना खातून के विजयी होने के उपरांत नारेबाजी के दौरान आपत्तिजनक नारा लगाने से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कनीय अभियंता बिनोद कुमार, दंडाधिकारी के लिखित आवेदन पर 12 ज्ञात एवं करीब 40-50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोर्रा थाना में कांड दर्ज किया गया है. प्रतियाशियों की जीत पर अगर देश विरोधी नारे लगाए गए हैं तो ये गलत है. अब देखना गौरतलब होगा की पुलिस इस पूरे मामले में क्या कदम उठाती है और क्या करवाई करती है.
संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट