अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया पुलिस ने एक ग्रामीण पशु चिकित्सक हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मानसी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी रणवीर सिंह को खगड़िया-सहरसा सीमा क्षेत्र के दियारा इलाके से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से 1 देशी कट्टा और 27 चक्र कारतूस बरामद किया है।इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड के एक अन्य आरोपी झकसू सिंह को भी गिरफ्तार किया था।चिकित्सक हत्याकांड में रणवीर सिंह समेत दो लोगो के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।आपको बता दें कि 24 मई को एक ग्रामीण पशु चिकित्सक रुकेश कुमार की सोए अवस्था मे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना मानसी थाना के सैदपुर गांव के बासा के पास हुई थी।मृतक के पिता के बयान पर दो के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।