PATNA:बिहार में जातिगत राजनीति लगभग सभी पार्टी के लोग करते हैं। लेकिन जब बात श्री परशुराम की हो तो तमाम दलों के नेता अपनी पार्टी को दर किनार कर एकजुट हो जाते हैं। सूबे बिहार की राजधानी पटना से लेकर हर जिले में आज यही देखने को मिला। धर्म एवं न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले, भगवान विष्णु के छठे अवतार, ज्ञान, शक्ति, साहस व शील के प्रतीक भगवान श्री परशुराम जी की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है।
नालंदा जिले के बिहार शरीफ में भी नजारा ऐसा ही देखने को मिला। टाउन हॉल बिहार शरीफ मे बड़े ही धूम धाम से श्री परशुराम की जयंती मनाया गई। इस खास मौके पर पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार, पूर्व सांसद आदरणीय अरुण कुमार , राज्यसभा सांसद भाई विवेक ठाकुर, विक्रम विधायक सिद्धार्थ जी, विधायक अरुणा देवी जी, विधायक नीतू देवी के साथ तमाम परशुराम वंशज उपस्थित थे। इस मौके पर सारण एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय भी मौजूद रहे। सभी श्री परशुराम वंशजो ने अपने उदगम विचार रखते हुए बिहार की तरक्की में अपनी भागीदारी भी बताई।